COVID19 food and kit distribution by sudarshan Vidhyalaya parivar Surat

Total Views :

26

EXOTIC WEB MEDIA DIGITAL CHANNEL WORLD WIDE NEWS SOCIAL SURAT सुदर्शन विद्यालय परिवार की और से खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया। सूरत.। देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण, हर जगह खतरा बहुत बड गया है। जिसमें आम आदमी को जीवन यापन करने में दिक्कत आ रही है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए, गोडादरा क्षेत्र के लोगों को सुदर्शन विद्यालय द्वारा ७५० खाद्य सामग्री किट, १००० मास्क तथा साथ ही साथ रोजाना २०० लोगो को खाने का वितरण भी किया जा रहा है।उसके मुख्य अतिथि मकवाना सर (पी.आई. लिम्बायत जोन) और जोगेंद्र सहानी के हाथों से यह सामाजिक कार्य किया गया। इन कठिन परिस्थितियों में, कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसीलिए माननीय श्री आशुतोष दीक्षित जी ने यह द्रंण संकल्प लिया है।

Publish Date :

2020-04-28 09:24:53

Recommended Videos

IMG