10
#NEWSSOCIALNAMOSENAINDIASANGATHAN *कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति में जन सेवा में आगे आकर नमो सेना इंडिया संगठनने एम्बुलैंस सेवा और मिथेलीन ब्लु वितरण का प्रारंभ किया* भारतीय जनता पार्टी के समर्थक के तौर पर समग्र भारत में प्रसिद्ध नमो सेना इंडिया संगठन द्वारा गुजरात के राजकोट कार्यालय द्वारा जन सेवा में निशुल्क रुपसे जरुरत मंद व्यक्तियोंके लिए एम्बुलैंस सेवा और मिथेलीन ब्लु का वितरण का प्रारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम मे संस्थापक श्री संजय गोस्वामी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दिलीपभाई मुंगला, राजकोट के रिबडा के राजवी परिवार से धृवराज सिंह जाडेजा, नमो सेना के राजकोट ज़िला अध्यक्ष भरतभाई खुमाण, मिडिया सेल से पियुष राठोड, जावेदभाई गुजर, गोपाल पाटडीया, राकेश इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे हैं। यह संपूर्ण सेवाओं में विशेष रूप से कोर कमेटी टीम, संयोजक श्री संजय राय शेरपुरीया, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अफरोज आलम जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शेख मो. आशिफ जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप गर्ग, सह संयोजक जोगेन्दर घनखड जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री मायाकान्त गर्ग, सुमित गुप्ता जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री मुफ्ती वजहाज साहब, राष्ट्रीय लीगल सेल अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित पांडेजी, उपाध्यक्ष श्री सुधीर चौधरी जी, अब्बास अली दस्तीजी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राहुल तिवारी, महंत श्री कैलाश गीरी बापुने साथ सहयोग कर जनसेवा मे यह सारी व्यवस्था को प्रधान्य दिया है। #EXOTICWEBMEDIADIGITALCHANNEL SUBSCRIBE THIS CHANNEL WITH CLICK
2021-05-07 11:56:21