A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: file_get_contents(): SSL operation failed with code 1. OpenSSL Error messages: error:0A000126:SSL routines::unexpected eof while reading

Filename: user/video_full_view.php

Line Number: 60

EXOTIC NEWS SOCIAL SURAT 13 NOV 19

Total Views :

38

EXOTIC WEB MEDIA DIGITAL CHANNEL WORLDWIDE NEWS SOCIAL वेटरन्स इंडिया एक राष्ट्रीय गैर राजनीतिक देशभक्तों का संगठन है जिसका नेतृत्व देश के पूर्व सैनिक करते हैं ।इस संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद और देशभक्ति की सोच को राष्ट्र निर्माण में लगाना है ।वेटरन इंडिया की नारी सेना ,युवा सेना और किसान सेना भी बनाई है । सेना से निवृत्त होने के बाद देश के अंदर रहकर भी देश के लिए कुछ करने की चाह ये सैनिकों में हैं ।ये सैनिकों के सम्मान के लिए हम नारी सेना ऐसे कार्यक्रम करते ही रहते हैं जिससे आम जनता और पूर्व सैनिकों का मिलना बने । वेट्रन्स इंडिया की नारी सेना द्वारा पूर्व सैनिक,वीर नारी( शहीदों की पत्नी),फेमीली एवम् डिस्ट्रिक्ट कॉर्ट काऊंसलर्स ,महिला पोलीस, महिला ट्राफ़िक ब्रिगेड,सुरत एरपोर्ट स्टाफ़ , एैसे कुल ३०० लोगों को “हिलोरे” गुजराती नेशनल अवार्ड विजेता फ़िल्म 13 नवम्बर बुधवार शाम को ६.१५ बजे के शो में सिटी प्लस सिनेमा में बतायी गई ।यह संपूर्ण व्यवस्था शहर के नामी उद्योगपति एवम् ट्राफ़िक एज्युकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी** श्री जे.पी.अग्रवालजी* *ने करवाई थी। एरपोर्ट डाइरेक्टर , मैनेजर, और कोर्ट के जजीस भी ख़ास उपस्थित रहे। वेटरन्स इंडिया की नेशनल सेक्रेटरी गीता श्रोफ के इस विचार को लीना देसाई डीस्ट्रीक्ट प्रेसीडन्ट नारी सेना, मनोज त्रिपाठी स्टेट प्रेसिडेंट और अजयसिंहजी स्टेट सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट ने सहकार दिया।

Publish Date :

2019-11-14 08:29:38

Recommended Videos

IMG